हैदराबाद : भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अटल रैंकिंग या अटल नवाचार उपलब्धि संस्थान रैंकिंग (ARIIA 2020) की घोषणा की. केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थानों की कैटेगरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) पहले स्थान पर हैं.
उसके बाद बाम्बे और दिल्ली आईआईटी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
प्राइवेट संस्थानों की कैटेगरी की बात की जाए, तो ओडिशा का कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) पहले स्थान पर है. इसके साथ ही पहली बार अटल रैंकिंग में महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष श्रेणी को भी शामिल किया गया.
केवल महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष श्रेणी में अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट आफ होम साइंस एंड हायर एजुकेशन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ .
ARIIA 2020 अटल रैंकिंग: श्रेणी-वार अटल रैंकिंग 2020 विजेता
1)केंद्र द्वारा वित्तपोषित संस्थान : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास)
2) महिलाएं (केवल उच्च शिक्षण संस्थान) : अविनाशिलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन फॉर वुमेन (कोयम्बटूर)
3) निजी संस्थान: एस आर इंजीनियरिंग कॉलेज
4) निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
5) राज्य-वित्तपोषित स्वायत्त संस्थान: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
6) राज्य-वित्त पोषित विश्वविद्यालय: इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
अटल नवोन्मेष उपलब्धि संस्थान रैंकिंग (एआरआईआईए) शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जिसे एआईसीटीई और मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा लागू किया गया है . इसके तहत देश में छात्रों और संकायों के बीच नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को प्रणालीबद्ध रैंकिंग प्रदान की जाती है.
इसके तहत छह श्रेणियों के तहत पुरस्कार प्रदान किया गया, जिनमें केवल महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष श्रेणी भी शामिल है. इस विशेष श्रेणी का उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित करना और नवाचार व उद्यमिता के क्षेत्र में लैंगिक समानता लाना है. इसके अलावा अन्य पांच श्रेणियों में केंद्र द्वारा वित्त पोषित संस्थान, राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय, राज्य द्वारा वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान, निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी संस्थान शामिल हैं .
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ' यह रैंकिंग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर है . उनके नेतृत्व में भारत ने नवोन्मेष के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाए थे . अटल नवोन्मेष उपलब्धि संस्थान रैंकिंग हमें इसका उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करता है. ' उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवोन्मेष पर काफी ध्यान दिया गया है . नवोन्मेष को आगे बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन का गठन किया जायेगा .
एआरआईआईए रैंकिंग जारी करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ' नवोन्मेष हमेशा ही मानव की प्रगति का महत्वपूर्ण तत्व रहा है . शून्य के आविष्कार से लेकर नवोन्मेष तक का भारत में समृद्ध इतिहास रहा है . भारत विश्वगुरू के रूप में जाना जाता था . हमें उस बौद्धिक नेतृत्व को फिर से हासिल करने की जरूरत है. हमें फिर से ज्ञान और नवोन्मेष के केंद्र के रूप में उभरने की जरूरत है. ' उपराष्ट्रपति ने कहा , ' हमारे यहां काफी प्रतिभाशाली युवा हैं जो नये विचारों से भरे हैं और उनमें नये पथ पर आगे बढ़ते हुए ऐसे विचारों को लागू करने की इच्छा और जुनून है . युवा हमारे देश के भविष्य को परिभाषित करेंगे . इन्हें प्रोत्साहन, सुविधा और मान्यता प्रदान करने की जरूरत है. उन्हें नये फलक की तलाश करने के लिये जरूरी मार्गदर्शन और स्वतंत्रता प्रदान किये जाने की जरूरत है. '