दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीके शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस की कमान, अनिल चौधरी संभालेंगे दिल्ली - karnataka and delhi congress chief

कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को कर्नाटक का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, वहीं अनिल चौधरी के हाथों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की कमान सौंपी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार

By

Published : Mar 11, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद शिवकुमार ने कहा, 'सभी लोग एक टीम में हैं, मैं अकेला नहीं हूं. हम सब साथ हैं और हम साथ काम करेंगे.'

डीके शिवकुमार का बयान

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद सिद्धारमैया और अन्य कांग्रेस नेताओं ने डीके शिवकुमार को बधाई दी.

कांग्रेस द्वारा जारी किया गया पत्र

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवकुमार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही ईश्वर खंडरे, सतीश झारकीहोली और सलीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

कांग्रेस द्वारा जारी किया गया पत्र

इसके साथ ही अजय सिंह को विधानसभा और एम. नारायणस्वामी को विधान परिषद में मुख्य सचेतक बनाया गया है.

पार्टी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कांग्रेस विधायक दल के नेता बने रहेंगे.

पढ़ें : सिंधिया पर बोले राहुल, वे कभी भी मेरे घर आ सकते थे

डीके शिवकुमार ने दिनेश गुंडूराव का स्थान लिया है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details