नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस की घटना को लेकर उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में प्रदेश सरकार ने अदालत से अपील की है कि वह सीबीआई को कथित बलात्कार और हत्या के मामले की स्थिति की रिपोर्ट हर 15 दिनों में प्रस्तुत करने को कहे.
इससे पहले की सुनवाई में उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार से हलफनामा दाखिल कर मामले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी थी. सरकार ने हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा गया है कि पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है.
इस बीच केरल स्थित एक एनजीओ ने भी इसी मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है. याचिका में मामले की मीडिया कवरेज को लेकर सवाल उठाए गए हैं. उसमें कहा गया है कि मामला सामने आने के बाद मीडिया ने विशेष वर्ग को निशाना बनाया है.