नई दिल्ली : व्यापारियों ने पिछले दिनों चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान चलाया था. अभियान को और तेज करते हुए व्यापारी महासंघ ने बॉलीवुड और क्रिकेटरों से अपील की है कि वह देश हित में चीनी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करें. साथ ही वह चीनी सामान का प्रचार न करें.
व्यापारिक संगठन ने उन कलाकारों को और क्रिकेटरों से संपर्क साधा है, जो चीनी उत्पादों का प्रचार करते हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. व्यापारी महासंघ ने सभी से अपील की है कि वह देश में चीनी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनके साथ मिलकर अभियान चलाएं.
ऑल इंडिया ट्रेडर्स कनफेडरेशन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने ईटीवी भारत को बताया की व्यापारियों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान पहले से चला रखा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है.