दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करण सिंह की JK राज्यपाल से अपील, कहा-पिता के जन्मदिन पर हो सार्वजनिक अवकाश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राजा हरि सिंह के बेटे करण सिंह ने कश्मीर के राज्यपाल से आग्रह किया है कि उनके पिता की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. उन्होंने बताया कि कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह की बदौलत ही आज कश्मीर भारत का हिस्सा है. पढ़ें पूरी खबर...

करण सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 20, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:05 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आग्रह किया कि वह उनके पिता हरि सिंह की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करें. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य के तत्कालीन शासक के कारण ही कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना.

करण सिंह ने कहा कि कई वर्षों से हरि सिंह के जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की जोरदार मांग थी.

उन्होंने कहा, मेरे दोनों बेटों ने कुछ साल पहले विधान परिषद में इससे संबधित प्रस्ताव को पारित करा लिया था पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की जयंती सोमवार, 23 सितंबर को है.

पढ़ें-कश्मीरियों ने लगाई पीएम से गुहार- घाटी में कम-से-कम इनकमिंग कर दें बहाल

उन्होंने आगे कहा, महाराजा हरि सिंह जी के कारण ही जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का हिस्सा बना, जब उन्होंने 26 अक्टूबर, 1947 को अधिमिलन पत्र (Instrument of accession) पर हस्ताक्षर किए. वह एक प्रगतिशील और दूरदर्शी शासक थे, जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए कई सामाजिक और आर्थिक सुधार किए थे.

सिंह ने बताया कि 1929 तक, उनके पिता ने राज्य के सभी मंदिरों को दलितों के लिए खुला घोषित कर दिया था. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा, मैं राज्यपाल से इस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित करने का आग्रह करता हूं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details