दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी बहू की अपील, 'अपना सनी घर में रहियो, बाहर नाय निकलिहो' - appeal in bihar's foreign daughter-in-law

तनिका ने अपना एक वीडियो वायरल कर लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें. पढ़ें खबर विस्तार से...

appeal-in-bihars-foreign-daughter-in-law-angika-language-stay-safe-at-home
तनिका

By

Published : Apr 8, 2020, 9:03 PM IST

बांका : भारत में बढ़ते कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं तमाम लोग भी अपने-अपने तरीके से जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच यहां की एक विदेशी बहू ने भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. खास बात ये है कि यूक्रेन की रहने वाली तनिका फोसा ने यहां की स्थानीय भाषा अंगिका में अपना वीडियो बनाया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार के लोगों को कर रही है जागरुक
तनिका ने अपना एक वीडियो जारी कर लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी को लेकर आपस में थोड़ी दूरी बनाए रखें और सरकार के हर आदेश का पालन करें. वह बिहार के लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील कर रही है. इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों की ओर से उसकी खूब सराहना हो रही है.

तनिका फोसा

पढ़ें :उत्तर प्रदेश : 15 जिलों में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके 15 अप्रैल तक सील

'अपना सनी घरों में रहियो बाहर नाय निकलिहो'
पिछले साल भी तनिका अपने ससुराल सहरना गांव आई थी. अंगिका भाषा में वह कहती है, 'अपना सनी घरों में रहियो बाहर नाय निकलिहो'. उसके द्वारा वीडियो में वह अंगिका में कह रही है कि अपना जीवन बहुत मूल्यवान है. घरों में रहकर अपना और दूसरे की हिफाजत कर सकते हैं.

तनिका फोसा

10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
बता दें कि कोरोना से बचाव के प्रचार-प्रसार के लिए आई यूक्रेन की रहने वाली तनिका फोसा की शादी 10 साल पहले जिले के बाराहाट के गोडधोवा ग्राम निवासी मुकेश योगी के साथ हुई थी. वह इस महामारी की खबर के बाद यूक्रेन में रहना उचित नहीं समझी और भारत में आकर अपने ससुराल के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया. तनिका को सेक्सोफोन बजाने का भी शौक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details