बांका : भारत में बढ़ते कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं तमाम लोग भी अपने-अपने तरीके से जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच यहां की एक विदेशी बहू ने भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. खास बात ये है कि यूक्रेन की रहने वाली तनिका फोसा ने यहां की स्थानीय भाषा अंगिका में अपना वीडियो बनाया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बिहार के लोगों को कर रही है जागरुक
तनिका ने अपना एक वीडियो जारी कर लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी को लेकर आपस में थोड़ी दूरी बनाए रखें और सरकार के हर आदेश का पालन करें. वह बिहार के लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील कर रही है. इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों की ओर से उसकी खूब सराहना हो रही है.