अमरावती : आंध्र प्रदेश राज्य सचिवालय जल्द ही विशाखापट्टनम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. राज्य के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
हालांकि, वाई एस जगनमोहन रेड्डी की सरकार इसे राजधानी नहीं बनाएगी.
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सचिवालय को स्थानांतरित करने के बारे में स्पष्ट फैसला सुनाया था. हालांकि उन्होंने राज्य की राजधानी को स्थानांतरित करने के फैसले को टाल दिया था.
पढे़ं :दिल्ली में विकास कार्यों के आधार पर बदलेगा चुनावी परिणाम : हरदीप सिंह पुरी
नाम नहीं बताने की शर्त पर एक मंत्री ने बताया कि सचिवालय स्थानांतरित किया जाएगा लेकिन विधानमंडल यहां (अमरावती में) रहेगा. उच्च न्यायालय के मुद्दे पर बाद में फैसला आएगा.
मुख्यमंत्री ने 17 दिसंबर को राज्य विधानसभा को बताया था कि विशाखापट्टनम राज्य की कार्यकारी राजधानी बन सकता है और अमरावती विधान राजधानी और कुरनूल न्यायपालिका राजधानी बन सकता है.