अमरावती : आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया को बॉयोइनपल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे बोइनपल्ली किडनैप मामले में पूछताछ की जा रही है. मंगलवार की रात बैडमिंटन के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण और उसके भाईयों का अपहरण किया गया. पुलिस इस घटना को लेकर भूमा से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि फिलहाल अखिलाप्रिया के पति भार्गवराम लापता हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केसीआर के करीबी रिश्तेदारों प्रवीण राव, सुनील राव और नवीन राव का कुछ लोगों ने अपहरण किया था लेकिन कुछ ही देर बाद ये तीनों सुरक्षित घर पहुंच गए थे.