मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में जारी सियायी संग्राम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है.
नयी दिल्ली से गुरुवार की शाम ही मायानगरी पहुंचे गडकरी ने कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी आपको लगता है कि आप मैच हार रहे हैं, लेकिन परिणाम बिल्कुल उलट होता है.
वर्ष 2014 में खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की होड़ में रह चुके गडकरी ने कहा, 'मैं अभी दिल्ली से आया हूं, मुझे महाराष्ट्र की विस्तृत राजनीति का पता नहीं है.'
पढ़ें - शिवसेना, कांग्रेस और NCP की बैठक में तैयार हुआ मसौदा, पार्टी अध्यक्ष करेंगे फैसला
भाजपा नेता से जब पूछा गया कि अगर महाराष्ट्र में गैर-बीजेपी सरकार मिलती है तो मुंबई में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का क्या होगा,तो उन्होंने जवाब दिया, 'सरकार बदलती है, लेकिन परियोजनाएं जारी रहती हैं. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है,बीजेपी हो, एनसीपी हो या कांग्रेस, सरकार बनाने वाली कोई भी पार्टी सकारात्मक नीतियों का समर्थन करेगी.'