दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कोई दूसरा देश मोदी की आलोचना करे, कांग्रेस उसका साथ नहीं देगी'

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) में पाकिस्तान ने एक डोजियर पेश किया है. डोजियर की एक कथित लीक तस्वीर मीडिया में काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में एडोल्फ हिटलर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तुलना की गई है. जानिए इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने क्या कुछ कहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

By

Published : Sep 10, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:07 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की जुगत में जुट गया है. खबरों के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने 115 पन्नों का एक डोजियर तैयार किया है.

बता दें कि डोजियर की एक कथित लीक तस्वीर मीडिया में काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में एडोल्फ हिटलर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तुलना की गई है. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हमारे देश के पीएम की निंदा करने वाले देश की निंदा होनी चाहिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पीएम मोदी में तानाशाही प्रवृत्तियां हैं. वह सत्ता का केंद्रीकरण करना चाहते हैं, लेकिन कोई अन्य देश भारत के पीएम की निंदा करेगा उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. क्योंकि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं न कि किसी पार्टी का.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर को PAK ने भारत का राज्य माना ! विदेश मंत्री कुरैशी ने दिया बयान

बता दें कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान को आधार बना कर यूनाइटेड नेशंस को खत भी लिखा, जिसमें भारत पर कश्मीर में हिंसा और मानवाधिकार उल्लघंन जैसे आरोप लगाए गए थे. इस लेटर में साफ लिखा गया था कि भारतीय नेता राहुल गांधी ने भी माना है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए गए एक बयान पर रागिनी नायक ने कहा,सरकार को उस छवि के बारे में पता होना चाहिए जो वे खुद कश्मीर को किस प्रकार से चित्रित कर रही है क्योंकि कई तरह की रिपोर्ट कह रही हैं कि मानवाधिकारों पर अंकुश लगाया गया है.

पढ़ें:FATF के साथ बैठक के लिए बैंकॉक रवाना हुआ पाकिस्तानी दल

उन्होंने कहा कि सरकार को पता होना चाहिए कि कश्मीर की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे चित्रित किया जा रहा है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केवल शब्दों को उठाकर दोष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर डालने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का डोजियर एक झूठ, भ्रामक और गलत सूचनाओं पर आधारित है. यह एक प्रकार की राजनीति है जो भाजपा खेलने की कोशिश कर रही है. रागिनी नायक ने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति कायम करना एक आंतरिक मामला है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details