नई दिल्ली: चुनावी जनसभा में नेताओं के बोल अक्सर बिगड़ ही जाते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. 24 जनवरी से जिस तरह बीजेपी ने सघन प्रचार अभियान शुरू किया है, इसी कड़ी में सोमवार को रिठाला विधानसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा हुई. उनके सभा में पहुंचने से पहले मंच पर जब बीजेपी सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आए तो युवाओं का जोश देख ,उन्होंने युवाओं से विवादित नारे लगवाए.
अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में विवादित नारा लगवाया - delhi election live update
बीजेपी सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक चुनावी जनसभा के दौरान युवाओं से विवादित नारे लगवाए. अनुराग ठाकुर को सुनते ही सभा में पहुंचे युवा और समर्थक जोर से नारे लगाने लगे 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को'. इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भर कर वहीं नारा लगाने लगे और लगवाने लगे.
शाहीन बाग के हालात पर हुई चर्चा
दरअसल, अनुराग ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए. इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे. एक तरफ वह सरकार है जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. एक दूसरी सरकार इसमें कांग्रेस और केजरीवाल सरकार है, वह देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती है.