नई दिल्ल: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा होने वाली कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मामला बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं है. उनकी सरकार में पहले भी जो भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए उन्हें अंजाम तक पहुंचाया गया.
अनुराग ठाकुर ने कहा, हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो और ऊपर बैठे लोगों पर जल्द कार्रवाई हो तब जाकर नीचे उसका और असर दिखेगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान ठाकुर ने कहा की कुछ महीने पहले पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लेकिन जब जांच एजेंसियों ने उनपर केस दर्ज किया. उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और आज वह जेल में हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले के संबंध में ईडी ने शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार और 70 अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत यह मामला दर्ज किया है.
ईडी ने यह जांच नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की तरफ से 2010 में तैयार की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर शुरू की है.
पढ़ें-ED ने कोर्ट से कहा: हिरासत में लेकर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने की जरूरत
गौरतलब है, मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना था कि उक्त सभी आरोपियों को इस घोटाले की जानकारी थी. इस मामले में शरद पवार और जयंत पाटील समेत बैंक के अन्य लोगों के खिलाफ बैंकिंग और आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.