नई दिल्लीः कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन ने अपने प्रत्युत्तर में सरकार पर आरोप लगाए हैं. इन्होंने कश्मीर में संचार पर प्रतिबंधों के खिलाफ याचिका दायर की थी.
उन्होंने कहा है कि सरकार ने कश्मीर में संचार पर प्रतिबंध के संबध में आदेशों, अधिसूचनाओं, निर्देशों, दस्तावेजों और परिपत्रों को दबा दिया है.
अनुराधा भसीन ने हलफनामें में कहा है कि, केंद्र ने प्रासंगिक आदेशों की संवैधानिकता पर संकल्प/आदेश से बचने के लिए याचिका दायर की है. साथ ही केंद्र वर्तमान आदेशों के बजाय अतीत की स्थितियों पर जोर दे रही है.
अनुराधा भसीन के हलफनामें में यह भी कहा गया है कि सरकार का दावा है कि घाटी में आतंकवाद और मिलिटेंसी कम हो गई है. लिहाजा शांति और व्यवस्था में गड़बड़ी के बारे में आशंका की जरूरत नहीं है.