मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से सांसद अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर (MIRZAPUR) पर जनपद को बदनाम करने का आरोप लगाया है. अपना दल सांसद का कहना है कि इस वेब सीरीज में जिले को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर सीएम योगी और पीएम मोदी से इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है.
मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर सांसद अनुप्रिया ने जताई आपत्ति, कार्रवाई की मांग - अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर (MIRZAPUR) वेब सीरीज पर जिले को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में जिले को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है.
अनुप्रिया पटेल
यह भी पढ़ें- दीपोत्सव, कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले अयोध्या में धारा 144 लागू
भाजपा सांसद अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर लिखा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है. यह समरसता का केंद्र है. मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है. मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.