भुवनेश्वर: ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिला मलकानगिरी की अनुप्रिया लकड़ा ने अपने इलाके में इतिहास रच दिया. वह पायलट चुनी गई हैं. वह 27 साल की हैं.
वो जल्द ही सह-पायलट के रूप में निजी एयरलाइन में शामिल होने वाली हैं. लकड़ा ने वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह उपलब्धि हासिल की है.
दरअसल, 23 साल की उम्र में लकड़ा ने इंजीनियरिंग छोड़ पायलट बनने के लिए विमान अकादमी में शामिल होने का फैसला किया.
अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर हुए, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि '"मैं अनुप्रिया लकड़ा की सफलता के बारे में जानकर खुश हूं. उनके द्वारा समर्पित प्रयासों और दृढ़ता से हासिल की गई सफलता कई लोगों के लिए एक मिसाल है.'
बता दें कि ओडिशा पुलिस में एक हवलदार की बेटी लकड़ा ने मलिकगिरी में एक कॉन्वेंट स्कूल से अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की जबकि सेमीलीगुडा के एक स्कूल से हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी की.