नई दिल्ली/चंडीगढ़: अभिनेता अनुपम खेर चंडीगढ़ में अपनी पत्नी किरण खेर के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक दुकान पर जाकर वोट देने की अपील की. उस दुकानदार ने एक सवाल पूछा.
अब खेर ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, इसमें बताया है कि कैसे सवाल पूछने के लिए शख्स को इस दुकान में जाने के लिए प्लांट किया गया था. और जानबूझकर वीडियो बनाकर इसे साझा किया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कल किरण खेर के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपज़िशन वालों ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था. मुझसे 2014 मैनिफ़ेस्टो पर सवाल पूछने के लिए. मैंने पीछे खड़े आदमी को वीडियो बनाते देखा, सो मैं आगे बढ़ गया. इनकी हरकतें देखिए.
खेर ने इस वीडियो के जरिए यह दिखाया है कि कैसे उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है.