नई दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. खेर ने नसीरुद्दीन शाह को कुंठित व्यक्ति बताया है. इससे पहले नसीरुद्दी ने खेर को जोकर बता दिया था.
दरअसल, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने अनुपम खेर को जोकर बता दिया. उन्होंने कहा कि अनुपम को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है और ना ही उसे गंभीरता से लेना चाहिए. नागरिकता संशोधन कानून का अनुपम ने समर्थन किया है, इसी पर शाह निशाना साध रहे हैं.
नसीरुद्दीन ने कहा कि वे डरते नहीं हैं, लेकिन आक्रोशित हैं. शाह ने कहा कि जब 70 सालों से यहां रह रहा हूं, उसके बाद भी हमसे नागरिकता का प्रमाण मांगा जाएगा, तो फिर क्या होगा.
उनके बयान पर अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को 'नशा' का सेवन करने वाला और 'फ्रस्ट्रेटेड' बता दिया.
खेर ने एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने शाह पर खूब निशाना साधा. खेर ने कहा कि इतने दिनों तक फिल्म उद्योग में काम करने के बावजूद भी लोग आपको गंभीरता से नहीं लेते हैं. क्योंकि आप एक पदार्थ का सेवन करते हैं, जिससे आपके सोचने की शक्ति खत्म हो गई है.
खेर ने आगे कहा कि शाह ने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की भी आलोचना की, लेकिन किसी ने भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. बल्कि उनका जवाब भी नहीं दिया.
पढ़ें :विन डीजल ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फैंस ने कहा 'सबसे हॉट'
अपने जवाब में खेर ने लिखा, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े हैं, उम्र में भी और तजुर्बे में भी. मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूं और करता रहूंगा. पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब.'