नई दिल्ली :कोलकाता कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने वेस्ट बंगाल के साउथ दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट से बांग्लादेश स्मगलिंग की जा रही 25 बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां जब्त की है, जिनकी कीमत लगभग 35 करोड़ 30 लाख रुपये है.
कोलकाता में 35 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की पुरातन मूर्तियां बरामद - पुरातन मूर्तियां बरामद
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह 25 बेशकीमती मूर्तियां कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर बांग्लादेश भेजी जा रही थी.
कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर भेजी जा रही थी मूर्तियां
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह 25 बेशकीमती मूर्तियां कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर बांग्लादेश भेजी जा रही थी. जिनमें भगवान के 7 मूर्तियां, हिंदू और जैन मंदिर की आकृति में अष्ट धातु से बनी 7 मूर्तियां और 9वीं से 16वीं शताब्दी के बीच बनी टेराकोटा की 11 मूर्तियां शामिल है.
जनवरी महीने में भी कस्टम ने जब्त की थी 7 मूर्तियां
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 के जनवरी महीने में कस्टम अधिकारियों ने ऐसी 7 और मूर्तियां भी जब्त की थी. जिनकी कीमत 11 करोड़ थी. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इस तरह की स्मगलिंग पर भी नजर रखनी शुरू कर दी थी