मेहुल चोकसी पर कसा शिकंजा, प्रत्यर्पण का रास्ता साफ - मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण
पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी जल्द ही भारत को प्रत्यर्पित किया जाएगा. इसकी पुष्टि खुद एंटिगुआ के पीएम ने की है. घोटाला सामने आने के बाद वह देश छोड़कर फरार हो गया था.
नई दिल्ली: भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है. वह अभी एंटिगुआ में है. उसने वहां की नागरिकता ले रखी है. एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि चोकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी. ब्राउन ने भारत की ओर से दबाव की बात स्वीकारी है. चोकसी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी है. उस पर 13 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है. मामले में नीरव मोदी प्रमुख आरोपी है.
एंटिगुआ के पीएम ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को अपने देश में पनाह नहीं दे सकते हैं, जो दूसरे देश से भागा हुआ हो या उस पर आरोप लगे हों. लिहाजा, चोकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी और उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि अब चोकसी के पास कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है, जिसकी आड़ में वह इस प्रत्यर्पण को टाल सकता है.