दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का अभियान तेज : डीजीपी दिलबाग सिंह

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ख्रियू इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए थे. इस संबंध में डीजीपी दिलबाग सिंह ने विस्तृत जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

anti terror operations in jk
फाइल फोटो

By

Published : Jan 22, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:38 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ख्रियू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. इस बीच मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ बुधवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गई.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए थे. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने ख्रियू में तलाशी अभियान चलाया था.

इससे पहले दिन में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ऐसी सूचना है कि इलाके में दो आतंकवादी मौजूद हैं.

शहीद शहबाज अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम से इतर दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'ख्रियू अभियान आज (बुधवार) सुबह शुरू किया गया. मंगलवार रात अभियान रोक दिया गया था. अब तक वहां किसी आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. वहां दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना हमारे पास है और उनकी तलाश की जा रही है.'

डीजीपी ने कहा कि घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, 'घाटी में आतंकवाद निरोधी अभियानों को तेज कर दिया गया है जिससे दक्षिण कश्मीर में हलचल भी तेज हो गई है. अब तक आधे दर्जन सफल अभियान वहां हुए हैं और वे उसी तरह से जारी रहेंगे. जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने के लिए और यहां के लोगों की खातिर हम कड़ी मेहनत करेंगे.'

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का बयान

कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर सिंह ने कहा कि सभी तरह के बंदोबस्त किए जा चुके हैं.

पढ़ें-विशेष लेख : पानी के अंदर सबमरीन बैलिस्टिक मिसाइल की ताकत को बढ़ा रहा है भारत

उन्होंने कहा, 'हमने सभी तैयारियां कर ली हैं. घाटी के सभी जिलों में बंदोबस्त किए गए हैं. श्रीनगर में भी सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मेरा खयाल है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं और यह कार्यक्रम सुगमता से होगा.'

श्रीनगर शहर में निगरानी के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में उन्होंने कहा कि ये पुलिस के तकनीकी मददगार हैं.

सिंह ने कहा, 'सभी पुलिस बल आज के दौर में इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए इनका इस्तेमाल करती है. मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छे मददगार हैं और ड्रोन हमें दिखाते हैं कि सड़कों और गलियों में क्या हो रहा है अन्यथा यह संभव नहीं होगा. वे वहां हो रही कोई भी शरारतपूर्ण घटना की जानकारी देते हैं.'

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details