दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जन जागरूकता के लिए मानसून से पहले मनाया जाता है एंटी मलेरिया माह - पूरे विश्व में एंटी मलेरिया महीना

मलेरिया मानवता पर सामाजिक-आर्थिक बोझ डालता है और छह अन्य बीमारियों (दस्त, एचआईवी/एड्स, तपेदिक, खसरा, हेपेटाइटिस बी और निमोनिया) के साथ वैश्विक संक्रामक रोगों के 85% के लिए जिम्मेदार है. मलेरिया उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में 90 देशों और क्षेत्रों को प्रभावित करता है. जानें विस्तार से...

Anti Malaria Month Malaria imposes great socio-economic burden on humanity
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jun 6, 2020, 7:52 PM IST

हैदराबाद : एंटी मलेरिया माह हर साल जून के महीने में पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह मानसून की शुरुआत से पहले मनाया जाता है और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है. इसके तहत बड़े पैमाने पर मीडिया अभियानों और अंतर-व्यक्तिगत संचार (आईपीसी) के माध्यम से समुदाय की भागीदारी की शुरू होती है.

मलेरिया मानवता पर सामाजिक-आर्थिक बोझ डालता है और छह अन्य बीमारियों (दस्त, एचआईवी / एड्स, तपेदिक, खसरा, हेपेटाइटिस बी, और निमोनिया) के साथ वैश्विक संक्रामक रोग के 85% के लिए जिम्मेदार है. मलेरिया उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में 90 देशों और क्षेत्रों को प्रभावित करता है. इनमें से लगभग आधे अफ्रीका, दक्षिण में सहारा के हैं. दुनिया की आबादी का लगभग 36% हिस्सा मलेरिया के जोखिम से प्रभावित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि 30 से 50 करोड़ मलेरिया के मामले सालाना होते हैं, जिसमें 90% अफ्रीका में होता है. इसके अलावा अनुमानित वार्षिक मृत्यु दर विश्व स्तर पर मलेरिया से सात लाख से 27 लाख तक है और उनमें से 75% अफ्रीकी बच्चे और गर्भवती माताएं हैं.

मलेरिया रुग्णता और मृत्यु दर भारत में प्रमुख स्वास्थ्य चिंताएं हैं. यह बीमारी सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों से बहुत प्रभावित होती है और इसे गरीबों की बीमारी और गरीबी का कारण कहा जाता है. हाशिए की आबादी ज्यादातर ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के पास सामाजिक-आर्थिक स्थिति, गुणवत्ता स्वास्थ्य देखभाल, संचार, अन्य बुनियादी सुविधाओं तक सीमित पहुंच हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिणपूर्वी एशियाई क्षेत्र में, 11 देशों में रहने वाले 1.4 अरब लोग (भूमि क्षेत्र, 8,466,600 किमी 2; यानी, वैश्विक क्षेत्र का 6%), मलेरिया के जोखिम से प्रभावित है. इनमें से अधिकांश भारत में रहते हैं. हालांकि दक्षिण पूर्व एशिया का मलेरिया के वैश्विक बोझ में 25 लाख मामले है. इसमें से भारत में कुल मामलों में 76% का योगदान है. इसके अलावा, दुनिया में मलेरिया का सात-आठ करोड़ मामलों में की गई है. इनमें से दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत देशों ने 4.2 करोड़ मामले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details