दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : रामलीला मैदान में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी हिरासत में - anti caa protesters

सीएए के खिलाफ मार्च में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने कहा, 'हमने 27 फरवरी को अनुमति के लिए आवेदन किया था. हमें सोमवार को सूचित किया गया था कि इजाजत रद कर दी गई है. आखिरी मिनट पर सूचित किया गया है.' पढे़ं पूरा विवरण....

anti-caa-protesters-arrested-at-ramlila-maidan
पुलिस ने रामलीला मैदान में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

By

Published : Mar 3, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मंगलवार को प्रस्तावित एक मार्च में हिस्सा लेने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि छात्रों के पास संसद तक मार्च करने की इजाजत नहीं थी.

यंग इंडिया कोओर्डिनेशन कमेटी ने मार्च का आह्वान किया था. इसमें विभिन्न छात्र संग‍ठनों के विद्यार्थी शामिल थे.

पढे़ं :दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने कहा, 'हमने 27 फरवरी को अनुमति के लिए आवेदन किया था. हमें सोमवार को सूचित किया गया था कि इजाजत रद कर दी गई है. आखिरी मिनट पर सूचित किया गया है.'

एक छात्र ने कहा कि कम उपस्थिति के बावजूद प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले रही है. उन्होंने कहा, 'हम अब जंतर-मंतर की ओर बढ़ेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details