नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मंगलवार को प्रस्तावित एक मार्च में हिस्सा लेने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि छात्रों के पास संसद तक मार्च करने की इजाजत नहीं थी.
यंग इंडिया कोओर्डिनेशन कमेटी ने मार्च का आह्वान किया था. इसमें विभिन्न छात्र संगठनों के विद्यार्थी शामिल थे.
पढे़ं :दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने कहा, 'हमने 27 फरवरी को अनुमति के लिए आवेदन किया था. हमें सोमवार को सूचित किया गया था कि इजाजत रद कर दी गई है. आखिरी मिनट पर सूचित किया गया है.'
एक छात्र ने कहा कि कम उपस्थिति के बावजूद प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले रही है. उन्होंने कहा, 'हम अब जंतर-मंतर की ओर बढ़ेंगे.'