चेन्नई : चेन्नई के वाशरमैनपेट में भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हो गई. मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
आपको बता दें, यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
इसके बाद प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स के खिलाफ आगे बढ़ने लगे, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का भी सहारा लिया.
हालांकि इसके बाद भी लोग पीछे नहीं हटे. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनमें से कुछ को रिहा भी कर दिया था.
चेन्नई में विरोध करते लोग मामले को लेकर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम 14 फरवरी की रात को नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्वक लड़ाई लड़ने वाले लोगों पर जानबूझकर किए गए हमले पर पुलिस की निंदा करते हैं.
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मांग करते हुए कहा कि बंदियों को रिहा किया जाए और उनके खिलाफ मुकदमे को वापस लिया जाए.