भोपाल : कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था, जिसका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गैंगस्टर विकास दुबे बैग लेकर महाकाल मंदिर परिसर में घूमता दिखाई दे रहा है. विकास दुबे का ये वीडियो 9 जुलाई का है, जिसमें महाकाल मंदिर के भस्म आरती गेट के सामने माली की दुकान पर जा रहा है.
इसी दुकानदार ने सबसे पहले विकास दुबे को पहचाना था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विकास दुबे बिना किसी डर के बिना मुंह पर मास्क लगाए बैग लेकर फूल वाले की दुकान की ओर बढ़ रहा है.