दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : TDP को झटका, एक और MLA ने दिया पार्टी छोड़ने का संकेत - गुंटूर पश्चिम विधानसभा सीट

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ने का संकेत दिया है. हालांकि कागजों पर विभानसभा में टीडीपी के अब भी 23 विधायक ही रहेंगे, लेकिन व्यावहारिक रूप से उसके दो विधायक कम हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

another-tdp-mla-meets-ap-cm-jagan
तेदेपा को झटका, एक और विधायक ने दिये पार्टी छोड़ने के संकेत

By

Published : Jan 1, 2020, 12:09 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को झटका देते हुए उसके एक और विधायक ने पार्टी छोड़ने का संकेत दिया है.

गुंटूर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक मड्डाली गिरि ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

हालांकि कागजों पर विभानसभा में टीडीपी के अभी 23 विधायक ही रहेंगे, लेकिन व्यावहारिक रूप से उसके दो विधायक कम हो गए हैं.

गिरि अयोग्य घोषित होने से बचने के लिए तत्काल सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए, लेकिन वह तेदेपा के एक और विधायक वल्लभनेनी वामसी की तरह पार्टी छोड़ने के लिए सुरक्षित रास्ते की तलाश में हैं. वामसी को विधानसभा में 'असंबद्ध' विधायक माना गया है.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : जगन सरकार के खिलाफ TDP का विरोध प्रदर्शन

वामसी को तेदेपा ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उन्हें विधानसभा में असंबद्ध विधायक माना गया और सदन में बैठने के लिए अलग सीट दी गई है.

पहली बार विधायक बने गिरि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों के समक्ष जगन मोहन रेड्डी सरकार की नीतियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह शानदार ढंग से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details