नई दिल्ली : भारत-चीन कूटनीतिक जुड़ाव को लेकर शुक्रवार को वर्चुअल बैठक होनी है. इसमें सीमावर्ती मामलों पर परामर्श और समन्वय को लेकर चर्चा की जाएगी. यह दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत का एक और दौर होगा.
भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, भारत और चीन के सैनिकों के बीच वापस लौटने की प्रक्रिया बुधवार को पैट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर पूरी हुई और चीनी सैनिक लगभग 2 किलोमीटर पीछे हट गए.
भारत और चीन इस बात पर सहमत हुए हैं कि शांति के लिए सीमा क्षेत्रों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैनिकों का पीछे हटना आवश्यक है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री और राज्य के काउंसलरवांग यी ने रविवार को इस मुद्दे को लेकर फोन पर बातचीत की थी, जिसमें वापस लौटने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने पर सहमति हुई थी.
उन्होंने फिर से पुष्टि की कि दोनों पक्षों को एलएसी का सम्मान और निरीक्षण करना चाहिए और यथास्थिति में बदलाव करने के लिए एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. साथ ही भविष्य में ऐसी किसी भी घटना, जिससे शांति भंग हो सकती है, से बचने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
पढ़ें :-डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत, भारत-चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं
भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना ने उन स्थानों से अपने टेंट, वाहनों और सैनिकों को लगभग 2 किलोमीटर पीछे हटा दिया है, जहां कोर कमांडर स्तर की वार्ता में असहमति व्यक्त की गई थी.
भारतीय सैनिक भी दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं. हालांकि, गलवान नदी क्षेत्र में गहराई वाले जगहों पर चीन के भारी बख्तरबंद वाहन अभी भी मौजूद हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना सतर्कता के साथ स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है.