तिरुवनंतपुरम : बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ एक और नन सिस्टर लूसी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
इससे पहले मुल्लकल पर एक नन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 2018 में मुल्लकल को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे जमानत मिल गई थी.
आपको बता दें कि लूसी साल 2018 में केरल में ननों द्वारा निकाले गए विरोध प्रदर्शन का भी हिस्सा रहीं थीं.
लूसी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि एक नया सवेरा होगा. उम्मीद है कि न्याय होगा और मुलक्कल को सजा भी मिलेगी.
पढ़ें-बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत अवधि छह जनवरी तक बढ़ाई गई
उन्होंने कहा कि यह बिशप को सजा देने के लिए मददगार साबित होगी. जिन लोगों ने मुल्लकल के खिलाफ बयान दिए हैं, वो काफी दबाव में थे.
नन द्वारा बिशप पर लगाए गए आरोप मुलक्कल के खिलाफ दुष्कर्म के मामले 2018 में दर्ज कराए गए बयान का हिस्सा हैं.