दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु पुलिस की एक और बर्बरता, पिटाई से ऑटो चालक की मौत - brutal attack by police on auto driver

तूतिकोरिन में पुलिस की पिटाई से पिता-पुत्र की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि तमिलनाडु पुलिस की एक और बर्बरता सामने आई. इस बार तेनकासी में पुलिस ने एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की, जिसकी मौत हो गई. इस मामले में एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

auto died in police custody
पुलिस की बर्बर पिटाई से ऑटो चालक की मौत.

By

Published : Jun 28, 2020, 8:13 PM IST

चेन्नई : तूतीकोरिन में पिता-पुत्र पर क्रूर हमले के बाद तमिलनाडु पुलिस की एक और बर्बरता सामने आई है. इस बार तेनकासी जिले की पुलिस ने पूछताछ के नाम पर एक ऑटो चालक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई.

तूतीकोरिन में पुलिस की बेरहम पिटाई से पिता-पुत्र की मौत ने देश के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया था. पुलिस के उस अमानवीय कृत्य के खिलाफ मशहूर हस्तियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोग आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच तेनकासी पुलिस भी निशाने पर आ गई है.

बता दें कि तेनकासी के सेंथिल ने ऑटो चालक कुमारेसन (25) के खिलाफ भूमि संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी पूछताछ के लिए कुमारेसन को थाने बुलाया गया था. गत 8 मई को पूछताछ के दौरान, सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने कुमारसेन को थप्पड़ मारा था. कुमारेसन को दो दिन बाद फिर से बुलाया गया. इस बार सब इंस्पेक्टर और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. पुलिसकर्मियों ने उसके पेट पर जूतों से प्रहार किया और उसकी पीठ पर लाठियां बरसाईं. उन्होंने यह बात किसी और को न बताने की उसे धमकी भी दी थी.

गत 10 मई को कुमारेसन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 12 जून को डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था. 12 जून को कुमारेसन को तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां कुमारेसन ने डॉक्टर से पुलिस थाने में होने वाली घटनाओं के बारे में खुलासा किया था. डॉक्टर ने खुलासा किया कि क्रूर हमले में कुमारेसन के लीवर, किडनी सहित शरीर के अन्य अंदरूनी हिस्से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिस कारण 27 जून, शनिवार की रात उसकी मौत हो गई.

पढ़े: तमिलनाडु : पुलिस हिरासत में बाप-बेटे की मौत, कथित तौर से हुई भयानक मारपीट

कुमारेसन के पिता ने एसपी और अन्य उच्च अधिकारियों से मिलकर एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details