उधमपुर : 30 मई को होने वाली वार्षिक खीर भवानी मेला और यात्रा इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो सकी. हर साल उधमपुर से बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र यात्रा में हिस्सा लेते थे.
जम्मू कश्मीर : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण नहीं हुई उधमपुर की खीर भवानी यात्रा - coronavirus pandemic in jammu kashmir
जम्मू कश्मीर : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण नहीं हुई उधमपुर की खीर भवानी यात्रा
खीर भवानी यात्रा
हर साल हजारों कश्मीरी पंडित गंदरबल के तुलमुला में खीर भवानी मेले के लिए जाते हैं परन्तु इस साल लॉक डाउन के चलते यात्रा स्थगित की गई है.