चंडीगढ़ : तिब्बतवासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेने के लिए हरियाणा पहुचे तिब्बत के सांसद आचार्य हिंशे फुंचोग ने कहा कि चीनी रवैये के कारण आज भी तिब्बतवासी आत्मदाह करने को मजबूर हैं, इसलिए चीन को अपना रवैया बदल कर उसमें सुधार करना चाहिए ताकि सभी को जीने का समान अधिकार मिल सके.
प्रवासी तिब्बत वासियों का वार्षिक उत्सव समारोह
प्रवासी तिब्बतवासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में मंगलवार को रेवाड़ी पहुंचे आचार्य हिंशे फुंचोग और पूर्व स्पीकर तिब्बत सरकार गेरी डोलमा ने कहा कि तिब्बत के प्रवासी लोग रोजी रोटी कमाने भारत में शीत मार्केट लगाते हैं और यह मार्केट हरियाणा के 10-12 जिलों में साल में करीब 4 महीने के लिए लगाई जाती है. समारोह में सांसद और पूर्व स्पीकर का तिब्बती नृत्य के साथ स्वागत किया गया.
चीन का रवैया आज भी तिब्बत के प्रति ठीक नहीं
हिंशे फुंचोग ने कहा कि आज भी चीन का रवैया तिब्बतवासियों के प्रति ठीक नहीं है, जिसके चलते तिब्बती लोग आत्मदाह करने को मजबूर हैं. तिब्बती प्रवासी लोग हरियाणा सहित भारत के अन्य हिस्सों में शीत बाजार लगाकर अपना व्यवसाय चलाते हैं, जो भारत में पूरी तरह से महफूज हैं. उन्होंने कहा, 'हम हरियाणा सरकार से अपने तिब्बत प्रवासियों को सहयोग करने की अपील करेंगे ताकि उनके परिवार ठीक से अपना गुजर बसर कर सकें.'