नई दिल्ली :मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रेस वार्ता कर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. इससे पहले एक अहम घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनाव को टालने की याचिका खारिज कर दी. कोरोना महामारी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट से चुनाव टालने की अपील की गई थी.
तीन चरणों में चुनाव
- पहले चरण में कुल 16 जिलों के 71 सीटों पर होंगे मतदान.
- 31 हजार बूथ पर डाले जाएंगे वोट.
- दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को मतदान
- 42 हजार पोलिंग स्टेशन, 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
- 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान.
- तीसरे चरण में कुल 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे, व 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
- वोटों की गिनती नवंबर 10 को होगी.
कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भी भरा जा सकेगा. चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि पांच से ज्यादा लोग घरों में जाकर प्रचार नहीं कर सकते. प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज भी मतदान कर सकेंगे.
मतदान का समय
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होना है. क्वारंटाइन में रहने वाले लोग चुनाव के अंतिम घंटे में मतदान कर सकेंगे. एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे. इसके साथ ही बूथ स्तर पर थर्मल स्कैनर लगेंगे.
सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में सुरक्षा का खास तौर पर ध्यान रखा जाना है. कोरोना के चलते 70 देशों में चुनाव टला. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव सुरक्षा मानकों के तहत होंगे.
सुनील अरोड़ा ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है. कोरोना के काल में बिहार का चुनाव विश्व का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है.
बिहार में मतदाताओं की संख्या
सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.29 करोड़ है, जिनमें महिला मतदाता 3.39 करोड़ हैं, जबकि पुरुष मतदाता 3.79 करोड़ हैं.
पुरुष मतदाताओं की संख्या 2015 में 3.57 करोड़ थी, जो अब 3.85 करोड़ है. महिला मतदाताओं की संख्या 2015 में 3.12 करोड़ थी, जो अब 2020 में 3.4 करोड है.