दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे - बिहार चुनाव कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 94 सीटों पर, जबकि तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. 10 नवंबर को चुनाव परिणामों का एलान किया जाएगा. जानें विस्तार से...

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान

By

Published : Sep 25, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली :मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रेस वार्ता कर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. इससे पहले एक अहम घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनाव को टालने की याचिका खारिज कर दी. कोरोना महामारी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट से चुनाव टालने की अपील की गई थी.

तीन चरणों में चुनाव

  • पहले चरण में कुल 16 जिलों के 71 सीटों पर होंगे मतदान.
  • 31 हजार बूथ पर डाले जाएंगे वोट.
  • दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को मतदान
  • 42 हजार पोलिंग स्टेशन, 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
  • 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान.
  • तीसरे चरण में कुल 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे, व 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
  • वोटों की गिनती नवंबर 10 को होगी.

कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भी भरा जा सकेगा. चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि पांच से ज्यादा लोग घरों में जाकर प्रचार नहीं कर सकते. प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज भी मतदान कर सकेंगे.

मतदान का समय
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होना है. क्वारंटाइन में रहने वाले लोग चुनाव के अंतिम घंटे में मतदान कर सकेंगे. एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे. इसके साथ ही बूथ स्तर पर थर्मल स्कैनर लगेंगे.

सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में सुरक्षा का खास तौर पर ध्यान रखा जाना है. कोरोना के चलते 70 देशों में चुनाव टला. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव सुरक्षा मानकों के तहत होंगे.

सुनील अरोड़ा ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है. कोरोना के काल में बिहार का चुनाव विश्व का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है.

बिहार में मतदाताओं की संख्या
सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.29 करोड़ है, जिनमें महिला मतदाता 3.39 करोड़ हैं, जबकि पुरुष मतदाता 3.79 करोड़ हैं.

पुरुष मतदाताओं की संख्या 2015 में 3.57 करोड़ थी, जो अब 3.85 करोड़ है. महिला मतदाताओं की संख्या 2015 में 3.12 करोड़ थी, जो अब 2020 में 3.4 करोड है.

इसके साथ ही चुनाव के दौरान ईवीएम भी एक बड़ा विषय है.

कोरोना काल में कई तरीकों से प्रभावित जिंदगी
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोरोना वायरस के चलते आई परेशानियों की वजह से हमारी जिंदगी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक कईं तरीकों से प्रभावित हुई है.

हैंड सैनिटाइजर्स से लेकर दस्ताने होंगे उपलब्ध
7 लाख से भी ज्यादा हैंड सैनिटाइजर्स की यूनिट होंगी, 46 लाख मास्क उपलब्ध होंगे, 6 लाख पीपीई किट रहेंगी. फेस शील्ड की 7.6 लाख यूनिट उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही 23 लाख दस्ताने भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

इससे पहलेचुनाव आयोग के आधिकारिक प्रवक्ता शेफाली शरण ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में आज निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता आयोजित होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग आज तारीखों का एलान कर सकता है. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

बिहार विधानसभा सीटों के अलावा 15 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं. ऐसे में संभावना है कि आयोग सभी सीटों पर चुनाव की घोषणा कर सकता है.

बता दें कि बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव लंबित है.

जिन 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने हैं, उनमें से 27 मध्य प्रदेश में हैं.

मध्य प्रदेश की 27 सीटों में से अधिकांश तब खाली हुई थी जब कांग्रेस के बागी सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details