अहमदनगर : दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को समाजसेवी अन्ना हजारे ने समर्थन दिया है. वह महाराष्ट्र के अहमदनगर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एक दिन का अनशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो वह आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल होंगे. हजारे ने कहा कि यह उनके जीवन का अंतिम आंदोलन होगा.
अन्ना हजारे ने कहा कि कृषि प्रधान देश में 70 साल बाद भी किसान आत्महत्या कर रहा है. सरकार को स्वामीनाथन आयोग लागू करना चाहिए. किसानों की जो मांगें हैं, वह सरकार को तत्काल पूरी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं करती है तो वह किसानों के लिए मैदान में उतर कर आंदोलन करेंगे.
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का मंगलवार को 13वां दिन है. इन कानूनों के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद बुलाया, जिसे विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया. देश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया.