अहमदनगर: प्रसिद्ध समाजसेवी और गांधीवादी विचारधारा के प्रखर अनुयायी अन्ना हजारे ने आज की पीढ़ी को गांधी के मार्ग को सही परिप्रेक्ष्य में समझने की सलाह दी है. उनका कहना है कि हमें गांव के विकास पर जोर देना चाहिए. हजारे ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि हमें ग्राम विकास पर बापू की अवधारणा का अनुसरण करना चाहिए. उनके अनुसार ऐसा करेंगे तभी हम बढ़ते शहरीकरण के कारण पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.
अन्ना ने गांधीवाद पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीण विकास राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है. लेकिन दुर्भाग्य से हमने स्वतंत्रता के बाद गलत रास्ता अख्तियार कर लिया. आज हम गांवों के बजाए शहर की ओर बढ़ते जा रहे हैं. उनका कहना है कि आज लोग शहरों की ओर इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आने वाली सभी सरकारों ने गांवों के बजाए शहरों पर ध्यान केन्द्रित किया. और यह उनकी गलत रणनीति रही है.
अन्ना ने कहा कि सतत विकास के लिए गांधीवादी सोच पर आगे बढ़ना समय की आवश्यकता है. ऐसा नहीं होने की वजह से ही हमलोगों ने प्राकृतिक संसाधनों का अत्याधिक दोहन किया. उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण से पर्यावरण का अत्यधिक नुकसान हो रहा है. गैर-नवीकरणीय संसाधनों की अत्यधिक खपत हो रही है. बदले में हमें प्रदूषण और बीमारियां मिल रही हैं. वैश्विक तापमान बढ़ रहा है. पूरी दुनिया इसको लेकर चिंतित है. जाहिर है ऐसे में हमें अपने मूल्यों को प्रभावी बनाने के लिए गांधी के जीवन का अनुसरण करने की आवश्यकता है.
अन्ना ने कहा कि आज के समय में भी गांधीवादी विचारधारा सौ फीसदी प्रासंगिक है. उसमें असीम संभावनाएं हैं. सत्य और अहिंसा में बड़ी शक्ति होती है. आप सिर्फ अंध अनुसरण करके इस शक्ति को महसूस नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको समझना होगा. तभी दुनिया इस शक्ति को महसूस कर पाएगी.