नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार सलमान उर्फ मोमिन ने स्पेशल सेल के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. नाम ना छापने की शर्त पर स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सलमान ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या की है.
कॉल सर्विलांस से हुआ मामले का खुलासा
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने सलमान के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा रखा था. इस दौरान सलमान ने अपनी बड़ी बहन और भाई को फोन किया.
जिसमें उसने बताया कि उसने और लोगों की भीड़ ने एक आदमी की हत्या कर दी है. बातचीत के दौरान उसने अपनी बहन को बताया कि 23 फरवरी को वह सदर बाजार इलाके में था, जहां उसे पता चला कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा भड़क गई है और एक आदमी की हत्या की गई है.