मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले के कासा इलाके में सूर्या नदी पर बने एक पुराने पुल पर अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. लगातार बारिश की वजह से पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा था कि रास्ता किधर है. पानी के बीच पुल पर पांच गाय को देखा गया.
पांचों गाय एक दूसरे के पीछे आगे बढ़ रही थीं. उनमें से चार गाय पुल के नीचे गिर गई. पर पांचवी गाय ने जैसे ही चार को पानी में बहते देखा, वह आगे नहीं बढ़ी. वह पीछे लौट गई.