दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के इस आह्वान का पशु प्रेमियों ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय नस्ल के कुत्ते पालने के आह्वान का पशु प्रेमियों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है और इसे सही कदम बताया है. मोदी ने कहा है कि देसी कुत्तों की देखभाल में कम खर्च आता है और वह भारतीय परिस्थितियों के भी आदी होते हैं.

By

Published : Aug 30, 2020, 11:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय नस्ल के कुत्तों को पालने के लिए किए गए आह्वान का पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि यह कदम विदेशी पशुओं के व्यावसायीकरण को हतोत्साहित करेगा.

पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भारतीय नस्ल के कुत्तों की बहादुरी और देश के लिए बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि कुत्ते कई स्थानीय नस्लों जैसे मुधोल हाउंड, हिमाचली हाउंड, राजपालयम, कन्नी, चिप्पीपराई और कंबाई 'बहुत अच्छे और सक्षम' हैं.

इंडियन नेशनल केनल क्लब के मानद सचिव रेत्ती पी. जावेरी ने कहा, 'लोग शुद्ध नस्ल के कुत्तों के बारे में वाकिफ नहीं हैं, क्योंकि प्रजनक उन्हें आगे नहीं लाते हैं. इसके अलावा, लोगों को उन्हें तभी पालना चाहिए जब उनके पास पर्याप्त खुली जगह हो. फ्लैट या छोटे घरों में रहने वालों को स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्तों) को पालना चाहिए.'

पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) के सचिन बंगेरा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सही ढंग से याद दिलाया है कि भारतीय कुत्ते कितने अद्भुत और स्मार्ट होते हैं और इनमें वह भी शामिल हैं जिन्हें हम हर सड़क पर देखते हैं. समय, संसाधन, धैर्य और प्यार के साथ लोगों को स्थानीय पशु आश्रयों से कुत्तों को अपनाने का विकल्प चुनना चाहिए.'

एक अन्य कार्यकर्ता गौरी मौलेखी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा, 'यह क्रूर और अवैध प्रजनन और विदेशी पशुओं के व्यावसायीकरण को हतोत्साहित करेगा.'

पिछले कुछ दशकों में, विदेशी नस्लों ने देशभर में पशु प्रेमियों को आकर्षित किया है जबकि देशी कुत्तों को छोड़ दिया जाता है. कई भारतीय शुद्ध नस्ल के कुत्ते हैं जो या तो पहले ही विलुप्त हो चुके हैं या इस प्रक्रिया में तेजी से आगे हैं.

प्रधानमंत्री द्वारा जिक्र किए गए नामों के अलावा बखरवाल, गद्दी कुत्ता, गल डोंग, गूल टेरियर, इंडियन स्पिट्ज, बुली कुत्ता, जोनांगी, कैकाडी, कुमाऊं मास्टिफ, महरट्टा ग्रेहाउंड, पंडिकोना, इंडियन परियाह, रामपुर ग्रेहाउंड, वंजारी हाउंड और विखन शीपडॉग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details