चंडीगढ़: एशियन गेम्स की इनामी राशि खिलाड़ियों के खाते में आते ही बवाल शुरू हो गया है. जिन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ के साथ एशियन गेम्स में भी मेडल जीते थे, उनकी कॉमनवेल्थ गेम्स की आधी इनामी राशि में कटौती कर दी गई है.
राशि में कटौती होने पर पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट समेत अन्य खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई है. कटौती करने पर जहां विनेश फोगाट ने कहा कि वो इस इनामी राशि का चेक सरकार को लौटा देगी तो बजरंग पूनिया ने इसे खिलाड़ियों का अपमान बताया है.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स एक ही साल 2018 में हुए थे. दोनों प्रतियोगिताओं में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, नीरज चोपड़ा, अमित पंघाल, संजीव राजपूत, विकास कृष्ण समेत कई खिलाड़ियों ने मेडल जीते थे.
बजरंग, विनेश और नीरज चोपड़ा के दोनों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल थे, बाकी खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड तो एशियाड में सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स की इनामी राशि डेढ़ करोड़ रुपये पहले ही इन खिलाड़ियों के खाते में डाल दी थी.
सोमवार को कई खिलाड़ियों के खाते में एशियन गेम्स की कुछ इनामी राशि के नाम पर 75 लाख रुपये डाले गए. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने खाते में राशि आने की पुष्टि की.
पढ़ें-मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी : कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और 10 अन्य पर FIR दर्ज
ये नियम बता रहे हैं अफसर
विनेश और बजरंग ने खाते में राशि की कटौती पर अधिकारियों ने बताया कि एक साल में कोई भी खिलाड़ी एक से ज्यादा मेडल जीतता है तो उसे सबसे बड़े मेडल की पूरी इनामी राशि दी जाएगी. उसके बाद दूसरे मेडल पर 50 प्रतिशत, तीसरे मेडल पर 25 प्रतिशत और उसके बाद मेडल जीतने पर कोई इनामी राशि नहीं मिलेगी.
एशियन गेम्स को सबसे बड़ा मानते हुए उसके मेडल पर सबसे ज्यादा तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे और कॉमनवेल्थ गेम्स के 75 लाख रुपये काट लिए गए हैं. इस पर खिलाड़ियों का कहना है कि ये नियम केवल चैंपियनशिप पर लागू होता है. गेम्स के लिए ऐसा कोई नियम अभी तक नहीं था, अब अचानक ऐसा नियम बताया जा रहा है.
इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनिल विज ने सफाई दी और कहा कि हमने खिलाड़ियों का कोई अपमान नहीं किया है. अगर किसी खिलाड़ी को लगता है कि उसे कम राशि मिली है तो वो डिपार्टमेंट में आकर बात कर सकता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सम्मान हरियाणा में दिया जाता है.
खेल मंत्री अनिल विज का बयान.
बता दें कि सरकार ने पिछले चार साल से खिलाड़ी सम्मान समारोह नहीं आयोजित किया था. इस बार ये तय किया गया था कि सरकार पंचकूला में एक सम्मान आयोजित कर सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. सरकारी रिकॉर्ड्स के अनुसार इस सम्मान समारोह में करीब तीन हजार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था.
सरकार ने ये समारोह ये कहकर रद्द कर दिया था कि इतने खिलाड़ियों को एक साथ एक दिन में सम्मानित नहीं किया जा सकता. इसलिए इनामी राशि उनके अकाउंट में भेजी जाएगी. बवाल तब हुआ जब खिलाड़ियों के अकाउंट में इनामी राशि आधी आई. जिसके बाद से खिलाड़ी सरकार से खासे नाराज नजर आ रहे हैं.