नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेश नीतियां ठोस दिख रही हैं. ऐसा मानना है पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत का.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व राजदूत त्रिगुणायत ने मोदी सरकार की विदेश नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की विदेश नीतियां सार्थक, ठोस और भविष्यवादी हैं.
त्रिगुणायत ने कहा, 'जिस तरह फिर से चुनाव के तुरंत बाद, पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने पड़ोसी देशों जैसे मालदीव, भूटान और श्रीलंका का दौरा किया. इससे, साफ है कि इस सरकार का ध्यान पड़ोसियों पर है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के संबंध में, त्रिगुणायत ने कहा कि मोदी सरकार ने इसे एक आंतरिक मामले के रूप में स्थापित कर, वैश्विक समुदाय को अपने पक्ष में कर लिया है.