दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा बीजेपी प्रभारी का दावा, 75 के पार आएंगी सीटें - हरियाणा में विधानसभा चुनाव

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारिया सभी दल जोर-शोर से कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी का दावा है कि अपनी नीतियों के दम पर 75 पार सीटें हासिल करेंगे.

अनिल जैन.

By

Published : Aug 12, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे में हरियाणा के कई नेता दल बदल में लगे हैं. आज ही हरियाणा की कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और उनके पिता ने बीजेपी ज्वाइन की है. इससे पहले बबीता के पिता जेजेपी के सदस्य थे. चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियां जानने के लिए ईटीवी भारत ने हरियाणा के बीजेपी प्रभारी डॉ अनिल जैन से बातचीत की.

इस दौरान अनिल जैन ने कहा कि इस बार हरियाणा के चुनाव में 75 के पार सीटें आएंगे. उन्होंने दावा किया कि लोग भाजपा के काम से और नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और भाजपा में चुनाव की तैयारी पूरी है. हरियाणा में गुड गवर्नेंस और विकास के नाम पर ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी के प्रभारी डॉ अनिल जैन ने आगे कहा कि बीजेपी ने कभी जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा है और इस बार भी हरियाणा में वह विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ेगी. बाकी जहां तक बीजेपी में लोगों के शामिल होने की बात है तो बता दें, भाजपा और नरेंद्र मोदी के कार्यों से लोग प्रभावित होकर पार्टी में आ रहे हैं.

अनिल जैन की ईटीवी भारत से बातचीत

पढ़ें: राजनीति के अखाड़े में उतरीं बबीता फोगाट, पिता के साथ बीजेपी में शामिल

आगे वे कहते हैं कि आने वाले दिनों में भी कई और भी लोग पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी दावा किया कि बीजेपी इस बार हरियाणा में 75 पार सीटें लेकर आएगी. आगे वे बताते है कि जिस तरह से 370 हटाया गया है और आज कश्मीर में अमन चैन मौजूद है वह केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है. ये बातें भी कहीं न कहीं हरियाणा में चुनावों पर प्रभाव डालेंगे.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details