नासिक :शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाडी (एमवीए) ने सोमवार को जारी रूझानों एवं परिणामों के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है. यह बात महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कही. राकांपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा कि एमवीए गठबंधन की जीत उनके बीच 'बेहतर समन्वय' का परिणाम है.
देशमुख ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों में महाविकास आघाडी ने बड़ी सफलता हासिल की है. यह संदेश देता है कि गठबंधन के सभी तीन दल शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अच्छे समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. पिछले महीने विधान परिषद चुनाव के परिणाम इस तथ्य को साबित करते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम या नगर परिषद के भविष्य में होने वाले चुनाव के परिणाम भी एमवीए के पक्ष में होंगे. इन चुनावों में वर्तमान पैटर्न ही सफल होगा.
विपक्षी दल न देखें सपने