दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्नब के मामले में बोले गृहमंत्री, कोरोना के कारण कैदियों से नहीं मिल सकते परिजन - anil deshmukh

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण किसी भी कैदी को परिजनों से मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने यह बात रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही.

राज्यपाल भगत सिंह ने की अनिल देशमुख से बात
राज्यपाल भगत सिंह ने की अनिल देशमुख से बात

By

Published : Nov 10, 2020, 11:55 AM IST

मुंबई : आर्किटेक्ट की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अर्नब गोस्वामी के परिजन जेल में उनसे नहीं मिल सकेंगे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से जेल में बंद कैदियों के रिश्तेदारों को फिलहाल उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

देशमुख ने कहा, 'मुझे महामहिम राज्यपाल साहेब ने फोन किया. उन्होंने मुझसे गोस्वामी के परिजनों को उनसे मिलने देने को कहा, लेकिन आप सब जानते हैं कि पिछले चार महीने से कोविड-19 की अवधि के दौरान हम वायरस के डर से किसी भी परिजन को मुलाकात (कैदियों से) की अनुमति नहीं दे रहे.'

पढ़ें :अर्नब की गिरफ्तारी के मामले में राज्यपाल ने गृहमंत्री से की बात, जाहिर की चिंता

कैदियों से संपर्क के विकल्प पर देशमुख ने कहा कि कैदियों के परिजन अधिकारियों की अनुमति से फोन पर बात कर सकते हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख से बात की थी. कोश्यारी ने गिरफ्तार पत्रकार अर्नब गोस्वामी के परिजनों को उनसे मिलने की अनुमति देने को कहा था. राजभवन द्वारा जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने गोस्वामी की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई थी.

क्या है पूरा मामला

अर्नब गोस्वामी और दो अन्य --फिरोज शेख और नीतीश सारदा को आर्किटेक्ट अन्वय नाईक एवं उनकी मां को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. विगत चार नवंबर को रायगढ़ जिले की अलीबाग पुलिस ने अर्नब को गिरफ्तार किया था. इन दोनों मां-बेटे ने आरोपियों की कंपनियों द्वार कथित रूप से भुगतान नहीं किए जाने को लेकर 2018 में आत्महत्या कर ली थी.

बता दें कि गोस्वामी को उनके आवास से गिरफ्तार करने के बाद अलीबाग ले जाया गया था जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें एवं दो अन्य को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन्हें न्यायिक हिरासत में कथित रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर रविवार को रायगढ़ की तलोजा जेल ले जाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details