दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : उप राज्यपाल बैजल ने मोदी, शाह को दी ताजा हालात की जानकारी - दिल्ली हिंसा पर उप राज्यपाल मोदी से मिले

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा के बाद वहां के ताजा हालात से अवगत कराया.

etv bharat
उपराज्यपाल अनिल बैजल

By

Published : Mar 2, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:20 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिनों हुई हिंसा पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. संसद में हुई इस बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री ने हिंसा के बाद दिल्ली की ताजा स्थिति के बारे में तथा दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली पुलिस द्वारा इस पर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए बैजल को बुलाया था.

कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा. कांग्रेस ने साथ ही केंद्र सरकार की उस पहल को खारिज कर दिया कि इस मुद्दे पर गृहमंत्री बयान देंगे और इस मुद्दे से निबटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दंगा पीड़ितों के पुनर्वास और चिकित्सा पर HC के आदेश का अनुपालन, रिपोर्ट तलब

बता दें कि दिल्ली की स्थिति फिलहाल शांत है. नॉर्थ-ईस्ट जिले में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अब तक 254 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बताया कि 903 लोग अब तक पकड़े गए हैं. पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है और रविवार को हिंसा से संबंधित कोई भी कॉल पुलिस को नहीं मिली.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details