विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के एक गांव में एक ही परिवार के दो राजनीतिक गुट आपसी विवाद में आपस में लड़ बैठे. इसका नतीजा यह हुआ कि वाईएसआरसी समर्थकों ने कथित तौर पर टीडीपी समर्थक भाई की पत्नी को निर्वस्त्र कर दिया. इस घटना से आहत महिला ने आत्महत्या कर ली.
खबर की माने तो आंध्र प्रदेश के चिंगंजम मंडल के रुद्रांबपुरम में एक परिवार के बीच किसी बात को लेकर राजनीतिक विवाद हो गया.