दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : लाल चंदन की तस्करी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तार - लाल चंदन का परिवहन

कर्नाटक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कीमती लाल चंदन की लकड़ी भी जब्त की है. बता दें, दो कारों में लाल चंदन की लकड़ी को आंध्र प्रदेश से बेंगलूरु ले जाया जा रहा था.

लाल चंदन
लाल चंदन

By

Published : Feb 1, 2021, 4:12 PM IST

बेंगलुरु : आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन लकड़ी की तस्करी में लगे छह लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लाखों रुपये मूल्य के लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है.

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कोलार में अवैध रूप से लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इस पर कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने इनोवा और मारुति कारों का पीछा कर लाल चंदन बरामद की.

राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के बेलागानहल्ली गेट के पास पुलिस को तस्करों की गाड़ी पर गोली भी चलानी पड़ी. दो कारों में लाल चंदन को आंध्र प्रदेश से बेंगलूरु ले जाया जा रहा था.

बरामद लाल चंदन की लकड़ी.

मामले में छह लोगों को आरोपित किया गया है. घटना के तुरंत बाद, जनता मौके पर इकट्ठा हुई और आरोपियों के पक्ष में हंगामा करना शुरू कर दिया.

पढ़ें : लाल चंदन तस्करी : आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details