अमरावती. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को सत्ता से बेदखल करने के बाद जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई में बनी वाईएसआर कांग्रेस की सरकार में पांच डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
ऐसा फैसला इसलिए किया गया है ताकि सभी जातियों के बीच संतुलन बनाया जा सके.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक मोहम्मद मुस्तफा साइक ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार में पांच उप-मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. ये डिप्टी सीएम एससी, एसटी, पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से एक-एक बनाए जाएंगे.