दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : एसआईटी करेगी मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच - attacks on temples

आंध्र प्रदेश में कथित मंदिर हमलों के बाद पुलिस महानिदेशक ने केंद्रित तरीके से अपराधों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) की घोषणा की. 16 सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक करेंगे.

16 सदस्यीय SIT
16 सदस्यीय SIT

By

Published : Jan 9, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:42 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कई मंदिरों में तोड़फोड़ मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सवांग ने बताया कि एसीबी के अतिरिक्त निदेशक जीवीजी अशोक कुमार एसआईटी जांच का नेतृत्व करेंगे.

डीजीपी सवांग ने राज्य में मंदिरों में तोड़फोड़ मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने का ज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, एसआईटी सितंबर 2020 से अब तक मंदिरों में तोड़फोड़ व नुकसान के मामलों की जांच करेगी.

ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया है कि एसआईटी का गठन इसलिए किया गया है, क्योंकि सभी मामलों की बारीकी से जांच होना बेहद महत्वपूर्ण है.

पढ़ें- बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस : NCW सदस्य चंद्रमुखी देवी ने अपने बयान पर दी सफाई

सरकार ने जल्द से जल्द जांच पूरी होने के लिए फॉरेंसिक, सीआईडी, खुफिया और साइबर क्राइम सेल को एसआईटी टीम की मदद करने के निर्देश दिए हैं. एसआईटी को स्थानीय जिला एसपी के साथ समन्वय में मामलों की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया था.

राज्य सरकार ने एसआईटी को मामलों की जांच करने और संबंधित अदालतों में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details