अमरावती : आंध्र प्रदेश में कई मंदिरों में तोड़फोड़ मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सवांग ने बताया कि एसीबी के अतिरिक्त निदेशक जीवीजी अशोक कुमार एसआईटी जांच का नेतृत्व करेंगे.
डीजीपी सवांग ने राज्य में मंदिरों में तोड़फोड़ मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने का ज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, एसआईटी सितंबर 2020 से अब तक मंदिरों में तोड़फोड़ व नुकसान के मामलों की जांच करेगी.
ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया है कि एसआईटी का गठन इसलिए किया गया है, क्योंकि सभी मामलों की बारीकी से जांच होना बेहद महत्वपूर्ण है.