अमरावती : श्रीशैलम के गंटामठ में एक बार फिर सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं. गंटामठ के पुनर्निर्माण के दौरान श्री ब्रामरमा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के उत्तर पश्चिम भाग में यह पुरातन सिक्के मिले हैं. इनमें सोने के 15 और चांदी के 18 सिक्के हैं. इसके अलावा एक सोने की अंगूठी मिली है.
जानकारी के अनुसार पुनर्निर्माण के दौरान मिले सिक्के ब्रिटिश काल हैं. इनमें से एक सिक्के पर हैदराबाद की ऐतिहासिक इमारत चारमीनार बनी हुई है.