दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अराजक तत्वों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती, गुस्से में कांग्रेसी - राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती

वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर बने राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है. आशंका जतायी जा रही है कि अराजक तत्वों ने गलत मंशा से इस तरह की हरकत की है.

राजीव गांधी की प्रतिमा
राजीव गांधी की प्रतिमा

By

Published : Nov 30, 2020, 4:48 PM IST

वाराणसी : राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के बाद कांग्रेसियों में गुस्सा है. मामला वाराणसी के मैदागिन चौराहे का है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि इस काम को अराजक तत्वों ने ही अंजाम दिया है, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन सके.

कांग्रेसियों ने दर्ज कराया विरोध

राजीव गांधी की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोते जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जतायी है. कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे ने पुलिस को 48 घंटे के भीतर मामले की जांचकर दोषियों को पकड़ने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि 48 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.

दोषियों की तलाश में पुलिस

स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. अराजक तत्वों ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है, जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, ताकि अराजक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details