दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'40 हजार करोड़ के लिए बने थे सीएम', फडणवीस ने दिया ऐसा जवाब - कर्नाटक से भाजपा सासंद अनंत कुमार हेगड़े

महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस दूसरे कार्यकाल में करीब 80 घंटों तक सीएम पद पर रह सके. इस घटनाक्रम पर बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने कहा है कि ऐसा पैसों को बचाने के लिए किया गया था. हालांकि, फडणवीस ने इन आरोपों से इनकार किया है. शिवसेना ने कहा है कि मुख्य सचिव इस मामले में जवाब देंगे. जानें पूरा विवरण...

ananth k hegde on fadnavis
अनंत हेगड़े और फडणवीस (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 2, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक से भाजपा सासंद अनंत कुमार हेगड़े ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस को दोबारा सीएम पद की शपथ 40 हजार करोड़ रुपये के लिए दिलाई गई थी. हालांकि, देवेन्द्र फडणवीस ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.

हेगड़े के बयान पर पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि सभी आरोप निराधार हैं उन्होंने तीन दिनों के कार्यकाल में किसी भी तरह के बड़े नीतिगत फैसले लिए जाने से इनकार किया है.

देवेंद्र फडणवीस का बयान

फडणवीस ने कहा कि मूल रूप से बुलेट ट्रेन केंद्र सरकार की कंपनी तैयार कर रही है. इसमें महाराष्ट्र सरकार का काम केवल भूमि अधिग्रहण का है. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि हेगड़े द्वारा दिया गया बयान बिल्कुल गलत है.

इस घटना पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, भाजपा और फडणवीस राज्य के अपराधी हैं. उन्होंने कहा मुख्य सचिव, उद्धव ठाकरे राशि लौटाने पर स्पष्टीकरण देंगे.

पढ़ें-उद्धव ठाकरे का ऐलान : आरे प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस वापस

इससे पहले अपनी बात को विस्तार से बताते हुए हेगड़े ने कहा कि यह राशि महाराष्ट्र के पास थी. लेकिन अब पूरा पैसे केन्द्र सरकार को चला गया है. उनके अनुसार फडणवीस ने दोबारा सीएम बनते ही पूरा पैसा केन्द्र सरकार को वापस लौटा दिया. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो 40 हजार करोड़ की पूरी राशि नई सरकार को मिल जाता.

हेगड़े का बयान

हेगड़े के अनुसार फडणवीस ने बताया कि अगर इतना पैसा कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना सरकार को मिलेगा, तो वे इसका दुरुपयोग कर सकते थे.

भाजपा सांसद हेगड़े ने कहा कि जानबूझकर दोबारा सीएम बनने का नाटक रचा गया था, ताकि पैसा केन्द्र सरकार को वापस मिल जाए.

भाजपा नेता हेगड़े ने कन्नड़ भाषा में कहा, 'यह पहले ही तय था. जब हमें पता चला कि तीनों पार्टियां सरकार बना रही हैं तो यह नाटक रचने का फैसला किया गया. इसलिए बंदोबस्त किया गया और फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई जिसके बाद 15 घंटों के भीतर फडणवीस ने पैसे को वही पहुंचा दिया जहां उसे जाना चाहिए था और उसे बचा लिया.'

उन्होंने कहा, 'पूरा पैसा केंद्र सरकार को वापस दे दिया गया वर्ना 'अगले मुख्यमंत्री ने...आप जानते हैं कि क्या किया होता.'

आपको बता दें कि फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन बहुमत नहीं होने की वजह से उन्होंने गत 26 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Dec 2, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details