दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पीएम के दौरे से कोविड वैक्सीन बना रही इकाइयों को मिली स्वीकार्यता' - प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर आलोचना

कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों की इकाइयों का पीएम मोदी द्वारा दौरा किए जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है. यह उन संस्थाओं का भी सम्मान एवं स्वीकार्यता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है.

Anand Sharma
आनंद शर्मा

By

Published : Nov 30, 2020, 8:04 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों की इकाइयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दौरा किए जाने को लेकर रविवार को कहा, इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है और इन संस्थानों की स्वीकार्यता को दर्शाता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में स्थापित किया है.

एक दिन पहले ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा था, जिसके बाद शर्मा की टिप्पणी सामने आई है.

न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील
शर्मा ने प्रधानमंत्री से टीके के उपलब्ध होते ही एक कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील भी की ताकि अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल मजबूत हो सके और राष्ट्र को पुन: आश्वस्त किया जा सके.

ट्वीट में हुई गलती के लिए खेद जताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने रविवार रात एक ट्वीट में कहा कि वह इससे पहले किए गए अपने अन्य ट्वीट में हुई गलती के लिए खेद जताते हैं, जहां पंक्तियां छूट गईं, जिसके परिणामस्वरूप भ्रम की स्थिति बन गई.

पढ़ें: पीएम मोदी वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव में होंगे शामिल

शर्मा ने अपने संशोधित ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम का सम्मान है. यह उन संस्थाओं का भी सम्मान एवं स्वीकार्यता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता है.

कोविड योद्धाओं का बढ़ेगा मनोबल
प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीका उपलब्ध होने पर कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करें. इससे पहले किए गए ट्वीट में शर्मा ने कहा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम का सम्मान है. यह अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को पुन: आश्वस्त करेगा.

टीके के विकास और निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा
शर्मा ने कहा था, यह उन संस्थाओं का भी सम्मान है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता है. प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीका उपलब्ध होने पर कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा कर कोरोना वायरस के टीके के विकास और निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी.

पढ़ें: किसानों ने दी दिल्ली जाम करने की चेतावनी, कहा- सशर्त बातचीत मंजूर नहीं

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर आलोचना
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, पीएम मोदी कंपनियों के दफ्तर जा फोटो खिंचा रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. काश, प्रधानमंत्री जहाज की बजाय जमीन पर किसान से बात करते.

कई मुद्दों पर कांग्रेस ने लगाये आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना का टीका वैज्ञानिक और शोधकर्ता ढूंढेंगे. देश का पेट किसान पालेंगे, लेकिन मोदी जी और भाजपा के नेता कुछ नहीं करके सिर्फ प्रचार पर केंद्रित हैं. हाल के दिनों में कई मुद्दों पर कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details